भिवानी, 24 अगस्त (हप्र)
आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा के आह्वान पर बकाया मांगों के लिए जिला उपायुक्त कार्यालय पर धरने को संबोधित करते हुए यूनियन नेता सुशीला सरोहा व दर्शना बलियाली ने कहा भाजपा-जजपा सरकार ने आशा कर्मियों के साथ 2018 में समझौता किया था जिसको हरियाणा सरकार तोड़ रही है। पिछले पांच साल से आशा कर्मियों के वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है जबकि सरकारी आकड़ों के मुताबिक आवश्यक वस्तुओं के दामों में कई गुणा बढ़ोतरी हो
चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार आशा वर्करों की मांगों का समाधान जल्द करके स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को सुचारू रूप से चलवाने का काम करे।
झज्जर में सड़क पर उतर किया प्रदर्शन
झज्जर (हप्र) : एक पखवाड़े से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी आशा वर्करों ने बृहस्पतिवार को सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुई आशा वर्कर्ज प्रदर्शन करते हुए राव तुलाराम चौक पहुंची। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि सरकार वार्ता के लिए उनके डेलीगेशन को बुलाती है लेकिन वहीं पर अधिकारी धमकाते हैं। यह असहनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार उनके डेलीगेशन से वार्ता करे और उन्हें धमकाना बंद करे।