यमुनानगर, 12 नवंबर (हप्र)
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने इनेलो के विधायक अभय सिंह चौटाला के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार आरएसएस के लोगों को भर्ती करने के लिए नियमों को बदल रही है। यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि जैसे एचपीएससी कॉलेज व अन्य बड़े अधिकारियों की भर्ती करता है, उसी तरीके से प्रोफेसर के पद भरे जाएं, उनकी पूरी योग्यता के हिसाब से सिलेक्शन हो, पारदर्शिता बरती जाए, निष्पक्षता लाई जाए। इसी को लेकर एचपीएससी को प्रोफेसर की भर्ती के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार निष्पक्षता लाने के लिए इस तरह के नियम बना रही है। वर्तमान सरकार मेरिट को महत्व देती है जबकि पहले योग्यता को दरकिनार किया जाता था।
एक दिसंबर से खुलेंगे पहली से 12वीं तक के स्कूल
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 1 दिसंबर से प्रदेश के सभी पहली से बारहवीं तक के स्कूल पूरी क्षमता के साथ खोले जाएंगे और पूरा समय स्कूल लगेंगे। क्योंकि कोरोना का कोई केस नहीं रहा। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरती जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि लोअर केजी, अपर केजी के स्कूल खोलने का फैसला बाद में लिया जाएगा।