सोनीपत, 7 फरवरी (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया है। उनका कहना है कि इस सरकार ने अब तक के अपने कार्यकाल में जनहित का कोई भी फैसला नहीं लिया। हुड्डा सोमवार को सोनीपत में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सबसे पहले स्वर कोकिला भारत रत्न स्व. लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि किसानों पर सरकार की नीतियों और मौसम की दोहरी मार पड़ रही है। लगातार बेमौसमी बारिश की वजह से उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है, मगर सरकार की तरफ से मुआवजा देना तो दूर अब तक पूरी तरह गिरदावरी भी नहीं करवाई गई। यहां तक कि पिछले साल का मुआवजा भी अब तक लंबित है। किसान मुआवजे और जल निकासी के समाधान का इंतजार कर रहे हैं, मगर सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा।
पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार ने आंदोलनकारी किसानों के साथ भी बड़ा धोखा किया है। समझौते के बावजूद अब तक उनके केस वापस नहीं हुए। इसी तरह देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे प्रदेश के युवाओं के साथ भी सरकार लगातार धोखा कर रही है।
‘सरकार आरक्षण का उछाल रही जुमला’: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार जहां प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण का जुमला उछाल रही है, वहीं हरियाणा में डोमिसाइल की शर्त को 15 से घटाकर 5 साल कर दिया गया है। हरियाणा देश का इकलौता ऐसा राज्य है, जहां 5 और 15 साल के दो अलग-अलग डोमिसाइल हैं। इससे हरियाणा के युवाओं को फायदा होने की बजाय सीधा नुकसान होगा।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मौजूदा सरकार में विकास के नाम पर सिर्फ घोटाले हुए हैं। एक के बाद एक शराब, रजिस्ट्री, धान, खनन और भर्ती जैसे घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है। सरकार जांच के नाम पर सिर्फ दोषियों का बचाव कर रही है। जांच के नाम पर सिर्फ कोरी बयानबाजी और लीपापोती हुई है।
‘बुजुर्गों की पेंशन भी सरकार को बर्दाश्त नहीं हो रही’
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार के नकारात्मक रवैये से बुजुर्ग भी नहीं बच पाए। हजारों बुजुर्गों की पेंशन काट दी गई है। यहां तक कि दो महीने से बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को पेंशन नहीं दी गई। इस तरह सरकार तमाम लाभार्थियों का निरादर कर रही है और उनके हकों पर कुठाराघात कर रही है। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल मलिक, विधायक जगबीर मलिक, विधायक जयवीर बाल्मीकि, विधायक सुरेंद्र पवार, विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, सोनीपत मेयर निखिल मदान, सुरेंद्र छिक्कारा, मनोज रिढ़ाऊ व कुलदीप वत्स समेत अनेक कांग्रेसी मौजूद रहे।