नारनौल (हप्र)
आम आदमी पार्टी (आप) के जिला प्रधान महेंद्र यादव ने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह फेल हो गई है। यही कारण है कि नूंह में हिंसा हुई। उन्होंने कहा कि यदि सरकार हिंसा से पूर्व स्थिति को भाप लेती तो इस प्रकार की घटना नहीं होती। वे पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए गए बिजली आंदोलन के दौरान कई निष्ठावान कार्यकर्ता निकलकर सामने आए। जिसको देखते हुए आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश भर में 1400 सर्किल इंचार्ज बनाए गए हैं। इन सर्किल इंचार्ज को 3 सितंबर को भिवानी में शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान भी लगातार जारी है। जिले में करीब 55000 कार्यकर्ता बन गए हैं। इस मौके पर कुलदीप भरगढ़ एडवोकेट, नरेंद्र राव इंजीनियर, ज्योति सैनी, सतीश सोनी, जीतू कपिल व शंकर लाल भार्गव मौजूद रहे।