नवीन पांचाल/हप्र
गुरुग्राम, 2 अप्रैल
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना लोकतंत्र में सबका अधिकार है। सरकार किसानों से टकराव नहीं चाहती। हमारा लक्ष्य है कि किसान को उसकी फसल का उचित दाम तय समय पर दिया जाए और वह राशि भी सीधे उसके खाते में जाए। यहां गुरुग्राम-फरीदाबाद एक्सप्रेस-वे पर गांव बंधवाड़ी के पास बने एक फ्लाईओवर का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बृहस्पतिवार को हिसार में हुई घटना को निंदनीय बताया। साथ ही किसानों के गेहूं और सरसों की फसल का एक-एक दाना खरीदने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इसके लिए सरकार ने व्यापक प्रबंध किए हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार सरकारी खरीद एजेंसियों ने पहली बार पहली अप्रैल से गेहूं और सरसों की खरीद शुरू कर दी है। सरसों का खुली मार्केट में किसानों को अच्छा भाव मिल रहा है जोकि 5200 से लेकर 5400 रुपये क्विंटल तक है।
फसल खरीद में कोताही पर होगी कार्रवाई
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारा ध्येय है कि इस महामारी के दौर में किसान को अपनी फसल बेचने के लिए परेशान न होना पड़े। इसके लिए मंडियों में सरकारी खरीद की व्यवस्था की गई है। दुष्यंत बोले, ‘मैं निजी स्तर पर फसल खरीद संबंधी कार्य की रिपोर्ट ले रहा हूं। कुछ देर के लिए पलवल में खरीद कार्य में दिक्कत हुई जिसे उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप से तुरंत दूर कर दिया गया।’ फसल की सरकारी खरीद में किसी प्रकार की कोताही पाई गई तो उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आरक्षण कानून में सुधार की गुंजाइश
उद्योगों में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार आरक्षण कानून पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कोई भी कानून पहले दिन से ही परफेक्ट नहीं होता, इस कानून में भी सुधार की गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि यह कानून एक मई से लागू होगा और उसे उद्योगपतियों के साथ 8 चरणों की बैठक करने के बाद तैयार किया गया है।