सोनीपत, 13 सितंबर (हप्र)
पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखबीर फरमाणा ने कहा कि बीमा कंपनियों के साथ मिलकर सरकार ने किसानों को खूब ठगा है। फसल बीमा योजना के नाम पर पर सरकार के किसान विरोधी चेहरे का पर्दाफाश हो चुका है। अब सरकार भले ही पूरे मामले पर लीपापोती का प्रयास करे, लेकिन सरकार की वास्तविक मंशा किसानों के सामने उजागर हो चुकी है। पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश के 7 जिलों में बीमा कंपनियों ने किसानों के प्रीमियम की रकम लौटाने से इनकार कर दिया है। यानी किसानों को अब न तो नुकसान का मुआवजा मिलेगा और न ही किस्त के रूप में जमा करवाई गई रकम वापस। सुखबीर फरमाणा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के कार्यकाल में प्रदेश में किसान खुशहाल थे। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को भूपेंद्र हुड्डा के जन्म दिवस पर उनकी ओर से ग्रामीणों में आवश्यक सामग्री व फल आदि वितरित किए जाएंगे।