चंडीगढ़, 1 मार्च (ट्रिन्यू)
हरियाणा में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ने और नये स्ट्रेन के केस सामने आने के बाद सरकार अलर्ट हो गई है। कोरोना से निपटने के लिए बनाई गई विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिवों की टास्क फोर्स की बैठक में संक्रमण रोकने के लिए व्यापक स्तर पर काम करने का निर्णय हुआ है। फैक्टिरियों, शॉपिंग मॉल, स्कूल-कॉलेज, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों सहित भीड़ वाली जगहों पर सरकार का फोकस रहेगा।
इन जगहों पर लोगों को न केवल सोशल डिस्टेंसिंग बनाने व फेस मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा, बल्कि पुलिस सख्ती भी बरतेगी। सोमवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में संक्रमण से निपटने के लिए रणनीति तय की गई। सीएम ने बिना मास्क वालों के चालान काटने को कहा। साथ ही, सार्वजनिक जगहों पर फेस मास्क न लगाने वालों को 5 मास्क देने के निर्देश दिए। पुलिस चालान भी काटेगी और साथ में मास्क भी देगी।
सीएम ने कहा कि कोरोना वैक्सीन रोल आउट का अभियान चल रहा है। फिर भी मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कोविड-19 के प्रबंधन की तैयारियों में तेजी लाने, टेस्टिंग सुविधा बढ़ाने, कांटेक्ट ट्रेसिंग, क्लिनिकल मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान केंद्रित करने को कहा। अधिकारियों को कहा है कि वे हाथों की सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के बारे में व्यापक प्रचार सामग्री के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाएं। उद्योगों में मौके पर जाकर जांच और सार्वजनिक स्थानों जैसे शॉपिंग मॉल, बस स्टैंड, स्कूलों-कॉलेजों में कोरोना से सावधानियों और दिशा-निर्देशों को नियमित रूप से लागू करने और इसकी मॉनिटरिंग की जाए। इन स्थानों पर मास्क वितरण के साथ-साथ सफाई व्यवस्था को भी मजबूत किया जाए। सीएम ने कहा कि पंचायतीराज संस्थानों, स्थानीय निकायों और पुलिस विभाग के माध्यम से कोविड दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए।
बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश में रोजाना औसतन 15 हजार से 18 हजार कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। साप्ताहिक आधार पर टेस्ट पॉजिटिविटी दर एक प्रतिशत से कम है। कोरोना के 1205 सक्रिय मामले हैं। एंटीजन की तुलना में आरटीपीसीआर टेस्ट अधिक किए जा रहे हैं। वैक्सीनेशन के पहले व दूसरे चरण में अब तक 2 लाख 93 हजार लोगों को पहली और दूसरी खुराक दी जा चुकी है। अरोड़ा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन रोलआउट के तीसरे चरण में 60 वर्ष की आयु और उससे अधिक आयु की आबादी तथा 45 वर्ष से 60 वर्ष की आयु वाले उन लोगों को टीका लगेगा, जो कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं।
24 घंटों में 166 नये मरीज
दूसरा चरण की शुरुआत हो गई। पहले दिन 3517 लोगों को कोरोना टीका लगा। इनमें से 1109 को पहली और 2408 को दूसरी डोज दी। अभी तक 32380 को कोराेना वैक्सीन दी जा चुकी हैं। 24 घंटों में 166 नये पॉजिटिव केस आए हैं। 2 लोगों की मौत हो गई। एक मरीज की मौत फरीदाबाद और एक की हिसार में हुई है। कोरोना एक्टिव केस हरियाणा में 1300 के पार पहुंच गए हैं। सोमवार को 8615 लोगों के सैंपल लिए गए। अब कोरोना पॉजिटिव होने डबलिंग रेट बढ़कर 146 दिन हो गया है। 27 मरीजों की स्थित गंभीर है। इनमें 3 वेंटिलेटर पर हैं और 24 ऑक्सीजन सपोर्ट पर।