पानीपत, 7 दिसंबर (निस)
पानीपत के हूडा सेक्टर-24 के रहने वाले युवक कृष्णनम ने फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन सामान मंगाया था। सामान जब समय पर नहीं पहुंचा तो उसने गूगल पर फ्लिपकार्ट कंपनी का नंबर सर्च करके फोन मिलाया, लेकिन फोन ठगों के पास मिल गया और उन्होंने कृष्णनम से कहा कि उनके बैंक खाते में सिर्फ 5 रुपए ट्रांसफर करो और बहुत जल्द ही सामान भेज दिया जाएगा। ठगों की बात में आकर कृष्णनम ने अपने एसबीआई वाले बैंक खाते से 5 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिये। उसके बाद सोमवार को दोपहर बाद उसके एसबीआई वाले बैंक खाते से 49 हजार, 17 हजार व 2 हजार रुपए कट गये। जबकि उसके एक्सिस बैंक वाले खाते से भी 14 हजार रुपए निकाल लिये गये। इस तरह ठगों ने कृष्णनम के दोनों बैंक खातों से 82 हजार रुपए निकाल लिये। कृष्णनम ने ठगी होने की शिकायत थाना चांदनी बाग पुलिस को दी। पुलिस ने सोमवार रात को 82 हजार रुपए की ठगी होने का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।