पानीपत, 9 अगस्त (ट्रिन्यू)
विश्व पुलिस और फायर गेम्स में महिला कुश्ती के 76 किलो ग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी महिला हैड कांस्टेबल संतोष को पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने सम्मानित कर शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संतोष युवाओं खासकर लड़कियों के लिए एक रोल मॉडल है, जिसने अपने परिवार व नौकरी के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देकर लगन व कड़ी मेहनत से मुकाम हालिस किया है।
संतोष ने नीदलैंड में हाल में आयोजित हुए विश्व पुलिस और फायर गैम्स में महिला कुश्ती के 76 किलो ग्राम भारतवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है।संतोष वर्ष 2003 में खेल कोटे से हरियाणा पुलिस विभाग में बतौर सिपाही के पद पर भर्ती हुई थी। संतोष ने बताया वह वर्ष 2012 से 2016 तक इंडियन महिला रेसलिंग टीम की कोच भी रह चुकी हैं।