चरखी दादरी, 16 सितंबर (हप्र)
दादरी शहर के वार्ड-16 स्थित एक मकान में लिव इन में रहने वाले एक व्यक्ति ने चुन्नी से गला दबाकर प्रेमिका की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी संदीप खुद सिटी पुलिस थाने पहुंचा और अपने जुर्म का इकरार किया। इसके बाद पुलिस उसे लेकर मकान पर पहुंची तो वहां फर्श पर उसकी प्रेमिका सरोज का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया वहीं पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतका सुदेश (35) मूलरूप से दादरी के गांव कलियाणा की रहने वाली थी। उसकी शादी बादशाहपुर हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। पति से अनबन पर वह करीब आठ माह से बलकरा गांव निवासी संदीप के साथ दादरी के वार्ड-16 स्थित एक किराये के मकान में रह रही थी। संदीप पेशे से चालक है और शुक्रवार शाम ही वह घर आया था। शनिवार सुबह दोनों के बीच कहासुनी हुई और संदीप ने सरोज की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी और फर्श पर ही शव को छोड़कर सिटी थाने पहुंच गया। मृतका की मां और भाई भी मौके पर पहुंचे।
आरोपी संदीप ने पुलिस थाना पहुंचकर प्रेमिका की हत्या की बात कबूल की है। संदीप की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तो उसकी प्रेमिका शव रसोईघर में पड़ा हुआ था।
-राजकुमार, थाना प्रभारी