कैथल, 20 जनवरी (हप्र)
गांव बरसाना के पास एक खेत में बुधवार रात को युवती का जला शव मिलने के मामले में एसपी ने 5 टीमें गठित की हैं। गांव बरसाना निवासी बाबू राम ने बताया कि बुधवार सुबह वह खेत में आया तो देखा कि खेत में रखी पराली में आग लगी हुई है। किसी की शरारत समझकर वह वापस घर लौट आया। शाम को किसी ने फोन कर सूचना दी कि उनके खेत में पराली के ढेर में युवती का शव मिला है। शव मिलने की सूचना पाकर एसपी लोकेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच में पाया कि जगह-जगह महिला के आभूषण बिखरे पड़े हैं। इनमें मंगलसूत्र और बालियां पुलिस ने बरामद कर ली हैं। एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि युवती की उम्र 25 वर्ष है। डाक्टरों के बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। बहरहाल पुलिस ने धारा 302 तथा 201 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।