रेवाड़ी, 24 अगस्त (हप्र)
गांव माजरा श्योराज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 11 अगस्त को कक्षा में ही 12वीं की छात्रा रविता द्वारा फंदा लगाकर की गई आत्महत्या के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। स्कूल की छात्राओं ने अपनी सहेली को न्याय दिलाने के लिए बृहस्पतिवार को जिला सचिवालय पर प्रदर्शन करते हुए प्राचार्या की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि गिरफ्तारी होने तक वे न तो स्कूल जाएंगी और जरूरत पड़ी तो स्कूल को ताला भी जड़ेंगी।
विदित हो कि 11 अगस्त को उपरोक्त स्कूल में पढ़ने गई गांव मांढइया की 12वीं की 17 वर्षीय छात्रा रविता ने अपनी कक्षा में ही फंदा लगाकर जान दे दी थी। उसके द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में मौत का जिम्मेदार स्कूल के अध्यापक सुनील कुमार को ठहराया था। परिजनों का आरोप है कि अध्यापक सुनील कुमार सब्जेक्ट न बदलने के लिए दबाव डाल रहा था। इसके कारण उसे परेशान किया जा रहा था। परिजनों की शिकायत पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर अध्यापक सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। परिजनों व छात्राओं का आरोप है कि मामले को अन्य रंग देने का प्रयास कर रही प्राचार्या को भी गिरफ्तार किया जाए।
कार्रवाई न करने पर पहुंची सचिवालय
जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो बृहस्पतिवार को छात्राएं अभिभावकों व ग्रामीणों के साथ हाथों में ‘रविता को इंसाफ दो’ लिखित पट्टिकाएं लेकर जिला सचिवालय पहुंची और जमकर नारेबाजी करते हुए धरना देकर बैठ गई। सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया था। इससे पूर्व छात्राएं मॉडल टाउन थाना पहुंची और परिसर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
डीसएसपी के आश्वासन पर लौटीं घर
डीएसपी पवन कुमार ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष होकर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा और जिसके खिलाफ सबूत मिलेंगे, उसे बख्शा नहीं जाएगा। तत्पश्चात आश्वासन मिलने के बाद छात्राएं घर लौट गई।