पलवल, 16 फरवरी (हप्र)
22 वर्षीय एक लड़की का कार में अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच अधिकारी अनीता के अनुसार एक पीडि़त लड़की ने शिकायत दर्ज कराई कि गत 20 जनवरी की रात उसके घर के बाहर एक कार आकर रुकी जिसमें से गांव कोट निवासी आकीब उर्फ पुन्ना व गांव अहसानपुर नंगला निवासी मुरसलीन उतरे और उसे अगवा कर नूंह जिले के एक गांव में ले गए। उसने आरोप लगाया कि वहां पर दोनों ने उसके साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया।
बाद में वे उसे दूसरे गांव में ले गए और उसके बाद भिवाड़ी ले गए और वहां पर एक रात रखा। पीडि़ता का पिता व गांव के लोग तलाश करते हुए भिवाड़ी पहुंच गए जिसके बाद आरोपी पीडि़ता को छोड़कर फरार हो गए। पीडि़ता ने आपबीती अपने परिजनों को बताई। उसके बाद गत 9 फरवरी को पीडि़ता घर से अपने चाचा के घर जा रही थी तो आकीब व मुरसलीन ने अपने तीसरे साथी गांव ढुलैना (सोहना) अरबाज के साथ मिलकर फिर से कार में अपहरण कर लिया और अरबाज के घर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने किसी को बताने पर पीडि़ता को जान से मारने की धमकी दी। मंगलवार को पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।