हिसार, 19 जून (हप्र)
जालंधर में शादी करके भिवानी के बड़सी गांव में लौट रहे एक दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी को हांसी-बरवाला रोड पर भाटला माइनर के पास शनिवार सुबह एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें एक युवती की मौत हो गई जबकि दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोग घायल हो गए।
मृतक युवती की पहचान दूल्हे की ममेरी बहन जगाण गांव निवासी सुमन के रूप में हुई है। घायलों में भिवानी के बड़सी गांव निवासी दूल्हा अनिल, दुल्हन अमृता, दूल्हे की बुआ जगाण गांव निवासी सुनीता, मांगेराम, ममेरा भाई विपिन व चालक अनिल को हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस को दी शिकायत में बड़सी गांव निवासी बलवान ने बताया कि शुक्रवार रात उसके भतीजे अनिल की जालंधर में शादी थी।
शनिवार सुबह वे बोलेरो में बड़सी गांव आ रहे थे। सुबह करीब 8:30 बजे वे हांसी-बरवाला रोड पर भाटला माइनर के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे एक ट्रक ने अनिल की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसी दुर्घटना में उसकी भानजी की सुमन की मौत हो गई जबकि बाकी सभी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन वह मौके से फरार हो गया है।