फरीदाबाद, 29 सितंबर (हप्र)
फरीदाबाद पुलिस की ईआरवी डायल 112 की टीम ने मामूली बातों के मनमुटाव के चलते नहर में कूदी एक युवती को अपनी जान पर खेलकर सकुशल बाहर निकाल लिया। ईआरवी टीम को दोपहर करीब 3 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती ने खेड़ी पुल पर नहर में छलांग लगा दी है।
सूचना मिलते ही ईआरवी डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। ईआरवी टीम में एसआई रामचंद्र, सिपाही रविंदर और संदीप मौजूद थे। सिपाही रविंद्र ने तुरंत नहर में छलांग लगा दी वहीं उनके साथी रविंदर को बाहर निकालने के इंतजाम करने में जुट गए। सिपाही रविंदर ने कड़ी मशक्कत के पश्चात युवती को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। युवती को प्राथमिक चिकित्सक सहायता दी गई जिससे उसकी जान बच गई। युवती के माता-पिता भी मौके पर मौजूद थे। पूछताछ में सामने आया कि युवती की आयु 19 वर्ष है और 4 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। युवती का ससुराल भी फरीदाबाद में ही है। युवती के माता-पिता द्वारा दर्ज करवाए गए बयान के मुताबिक युवती ने किसी छोटी सी बात को लेकर नहर में छलांग लगा दी थी। बयान दर्ज करवाने व अन्य औपचारिकताएं पूरी करवाने के पश्चात युवती को उसके माता-पिता के हवाले किया गया। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने पूरी ईआरवी टीम को शाबाशी दी।