कैथल, 6 नवंबर (हप्र)
शहर की एक काॅलोनी निवासी एक करीब 19 वर्षीय युवती ने अपने पिता पर उसे बंधक बनाने के आरोप लगाए हैं। युवती ने इस मामले में सिटी थाना पुलिस में भी शिकायत दी है।
पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके पिता उसे घर में बंधक बनाकर रखते हैं और जबरदस्ती गलत काम करने के लिए दबाव डालते हैं। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके पिता उसे कई बार बुरी तरह मारते-पीटते भी हैं, जिसके चलते वह घर से निकल आई है।
पुलिस ने इस मामले में चाइल्ड वैल्फेयर कौंसिल को सूचना कर दी है। पीड़िता को जांच के लिए बाल कल्याण परिषद में भेजा जा रहा है।