हिसार, 4 अगस्त (हप्र)
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारी बारिश के कारण जलप्रभाव से प्रभावित फसलों की गिरदावरी 5 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी। फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। वे बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बैठक में श्रम मंत्री अनूप धानक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जलभराव के कारण खराब हुई फसलों की मुआवजा राशि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को ही दी जाएगी। उप-मुख्यमंत्री ने बताया कि जिले के विभिन्न गांवों से पानी की निकासी हेतू पंपिग सेट आदि की खरीद के लिए एक करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।