मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नष्ट फसलों की गिरदावरी, क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा दिलाने की मांग

फरीदाबाद, 14 जुलाई (हप्र) हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रवक्ता रोहित नागर ने शुक्रवार को यमुना में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। उन्होंने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव नचौली, कांवरा, डूंगरपुर, अलीपुर, रायपुर, अमीपुर, कबूलपुर,...
फरीदाबाद में शुक्रवार को हरियाणा युवा कांग्रेस प्रवक्ता रोहित नागर राहत सामग्री बांटने के बाद लोगों से बातचीत करते हुए। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 14 जुलाई (हप्र)

हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रवक्ता रोहित नागर ने शुक्रवार को यमुना में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। उन्होंने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव नचौली, कांवरा, डूंगरपुर, अलीपुर, रायपुर, अमीपुर, कबूलपुर, चीरसी व मंझावली में जलस्तर का जायजा लिया। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि प्राकृतिक आपदा के इस संकट में कांग्रेस पूरी तरह से उनके साथ है और उन्हें हरसंभव सहायता मुहैया करवाने के लिए प्रयास कर रही है। रोहित नागर ने सरकार से मांग की कि जलभराव के चलते नष्ट हुई फसलों की गिरदावरी करवाएं और जिन लोगों के मकान इस बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए है, उन्हें भी उचित मुआवजा दे ताकि वह दोबारा से अपना जीवन यापन कर सके। रोहित नागर ने कहा कि जब प्रशासन को अंदेशा था कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है तो इसकी पहले वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू करके निकाला तो जा रहा है, लेकिन उनके खान-पान की उचित व्यवस्था न होने से लोग परेशान है। सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करके युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य शुरू करवाने चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
क्षतिग्रस्तगिरदावरीदिलानेफसलोंमकानोंमुआवजा
Show comments