मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इन्द्री में सड़कों के लिए करोड़ों रुपये की सौगात

इन्द्री, 5 जुलाई (निस) विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि सड़कों से ही विकास का पहिया तेज गति से दौड़ता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हरियाणा सरकार द्वारा सड़क तंत्र को मजबूत किया जा रहा है। इन्द्री विधानसभा...
राम कुमार कश्यप, इन्द्री विधायक
Advertisement

इन्द्री, 5 जुलाई (निस)

विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि सड़कों से ही विकास का पहिया तेज गति से दौड़ता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हरियाणा सरकार द्वारा सड़क तंत्र को मजबूत किया जा रहा है। इन्द्री विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा क्षेत्र की 77.05 किलोमीटर की 16 नयी सड़कें एवं मरम्मत कार्य के लिए लगभग 25 करोड़ रुपयेे की राशि मंजूर की। उन्होंने कहा कि गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के गांव मटक माजरी से ब्याना 6.30 किमी, खुखनी से कलरी 2.20 किमी, एनएच-1 से रम्बा इन्द्री रोड 5.01 किमी, बदरपुर से हलवाना 3 किमी, गढ़पुर टापू रोड़ 1.98 किलोमीटर, गांधीनगर अप रोड 1.48 किमी, गढ़ी जाटान अप रोड 1.50 किलोमीटर, तुसंग अप्प रोड 1.37 किमी तक इसी प्रकार बलड़ी अप रोड 0.24 किलोमीटर, नेवल, घीड़, गढ़ीबीरबल रोड 32.21 किलोमीटर, बड़सामी से धानौरा 5 किलोमीटर, डबकौली कलां अप रोड 1.40 किलोमीटर, इन्द्री से उमरी 9.66 किलोमीटर, खेड़ी मानसिंह अप रोड 1.16 किलोमीटर तथा अतिरिक्त प्रस्तावित गौरगढ़ से गुमटो 2.60 किलोमीटर व खानपुर से छापर 1.70 किलोमीटर तक आदि गांवों में सड़कों का जल्द ही निर्माण किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
इन्द्रीकरोड़ोंरुपयेसड़कोंसौगात
Show comments