Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ग़ज़लकार गुलशन मदान की फिल्म का प्रीमियर आज

कैथल, 21 मार्च (हप्र) कैथल निवासी गजलकार गुलशन मदान द्वारा निर्मित फिल्म राशिफल 22 मार्च को पद्मा सिटी स्क्वेयर मॉल में शाम 5 बजे रिलीज होगी। विधायक लीला राम व हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत फिल्म के प्रीमियर पर बतौर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में बृहस्पतिवार को गुलशन मदान का स्वागत करते शहरवासी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 21 मार्च (हप्र)

कैथल निवासी गजलकार गुलशन मदान द्वारा निर्मित फिल्म राशिफल 22 मार्च को पद्मा सिटी स्क्वेयर मॉल में शाम 5 बजे रिलीज होगी। विधायक लीला राम व हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत फिल्म के प्रीमियर पर बतौर मुख्यतिथि मौजूद रहेंगे। गुलशन मदान ही इस फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और गीतकार हैं। प्रेस से रूबरू होते हुए गुलशन मदान ने बताया कि मुंबई प्रवास के दौरान सेवानिवृत्त होने के बाद अपने साहित्य लेखन के सफर को आगे बढ़ाया और कई गीत लिखे जो साधना सरगम और मिताली भूपेंद्र जैसे जाने-माने गायकों की आवाज में गाए गए। इस दौरान फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों से संपर्क हुआ तो मन में फिल्म बनाने के सपने को साकार करने का रास्ता मिला। पहली फिल्म होने के कारण कई बाधाएं और परेशानियों से गुजरना पड़ा जो मुंबई में रहते हर फिल्मकार के सामने आती है लेकिन सभी साथियों और बॉलीवुड से बतौर डायरेक्टर लंबे समय से जुड़े मेरे दामाद के सहयोग से आखिरकार फिल्म मुकम्मल हुई। साहित्य सभा के कमलेश शर्मा ने भी फिल्म निर्माता के साथ अपने साहित्यिक सफर को साझा किया।

Advertisement

इससे पूर्व समाजसेवी संगठन पंजाबी सेवा सदन, पंजाबी वेलफेयर सभा, सेवा संघ, सिरायकी परिवार, सीनियर सिटीजन सभा ने भी गुलशन मदान को सम्मानित किया। गुलशन मदान ने फिल्म के मिनी पोस्टर को रिलीज किया। इस अवसर पर साहित्य सभा के उपप्रधान कमलेश शर्मा, वेलफेयर सभा के प्रधान सुभाष कथूरिया, पंजाबी सेवा सदन के प्रधान प्रदर्शन परूथी, सीनियर सिटीजन सभा के प्रधान नरेंद्र निझावन, मुख्य सरक्षक इंदरजीत सरदाना, साई धाम के प्रधान नवीन मल्होत्रा, मोहिंदर खन्ना, अरविंद चावला भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×