झज्जर, 20 दिसंबर (हप्र)
पिछले 25 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के लिए अमेरिका के संगठन सिख फॉर ह्यूमेनिटी ने रविवार को बड़ी संख्या में किसानों के लिए जरूरी सामान टीकरी बॉर्डर पर पहुंचाया। पंचायत की ओर से सरदार शैलेंद्र सिंह व उनके साथी यह सामान लेकर टीकरी बॉर्डर पहुंचे। शैलेंद्र ने बताया कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों तक बॉर्डर पर ठंड से ठिठुरते आंदोलनकारियों की समस्याओं को देखा। वे टैम्परेरी टॉयलेट, गीजर और ठंड से बचने के लिए स्लिपिंग बैग लेकर यहां पहुंचे।