कैथल, 21 मार्च (हप्र)
जिले के गांव माजरी में कुछ दंबग लोगों द्वारा गांव की पुरानी मस्जिद व साथ लगती गली की जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली गई। ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो वे इसके विरोध में कब्जा करने वाले दबंग लोगों के खिलाफ शिकायत लेकर प्रशासन के दरबार पहुंचे। डीसी ने इस मामले की जांच सीटीएम को सौंप दी है।
शिकायकर्ता ग्रामीण रूप सिंह, केवल, सतबीर सिंह, लखा सिंह, गुरमीत सिंह, कुलदीप सिंह पूर्व पंच, राम सिंह आदि ने बताया कि उनके गांव में बटबारे से पहले की एक पुरानी मस्जिद है। विभाजन से पहले जो लोग मस्जिद में रहते थे वे पाकिस्तान चले गए है। वर्ष 2016 में कुछ दबंग लोगों ने मजिस्द के साथ लगती गली में कब्जा कर दिया। इसकी शिकायत उन्होंने जिला प्रशासन के तमात अधिकारियों को की। प्रशासन ने 2018 में कब्जा हटाने के निर्देश दिए। प्रशासन की ओर से गांव में गली से कब्जा हटाने के लिए पुलिस फोर्स, जेसीबी मशीन सहित पूरा प्रशासनिक अमला भेजा गया। लेकिन जब कब्जा हटाने की बात आई तो वे लोग वहां ताला लगाकर भाग गए। इस पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि उन्हें बिना इजाजत किसी का ताला तोडऩे की परमिशन नहीं है। इस कारण यह कब्जा नहीं हट पाया। इसके बाद दो वर्ष कोरोना काल में निकल गए। इसके बाद यह शिकायत कोर्ट में भी की गई। इसी के साथ उन्होंने अपनी एक शिकायत कुछ दिन पहले डीसी व एसपी को भी दी थी। इसी बीच उन्हें मालूम पड़ा कि सरकार की स्वामित्व योजना के तहत कुछ दबंग लोगों ने मस्जिद की जमीन की रजिस्ट्री ही अपने नाम करवा ली। इसकी शिकायत उन्होंने दोबारा से एसपी और डीसी को की।
आरोपियों, शिकायतकर्ता को किया तलब
नगराधीश एवं जांच अधिकारी गुलजार अहमद ने बताया कि मामले की जांच के लिए संपदा अधिकारी वक्फ बोर्ड कैथल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी गुहला, ग्राम सचिव माजरी और आरोपियों व शिकायकर्ता को जांच के लिए बुलाया गया। इस मामले में सभी के बयान दर्ज किए गए हैं। अगले सप्ताह तक दोनों पार्टियों को अपने वकीलों सहित बुलाया गया है ताकि वे तथ्य प्रस्तुत करें। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नगराधीश ने कहा कि कल वे स्वयं मौके पर जाकर मुआयना भी करेंगे।