झज्जर, 18 मई (हप्र)
रोहतक के सांसद डा.अरविंद शर्मा ने मंगलवार को ऑनलाइन बैठक कर झज्जर जिले के बेरी के लोगों की समस्याओं को जाना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। मंगलवार को बेरी के लोगों ने सांसद के सामने निजी अस्पतालों में हो रही लूट, डिपो होल्डरों की मनमानी जैसी कई समस्याएं बताई।
लोगों का कहना था कि आज भी कई निजी अस्पताल ऐसे है जोकि कोरोना महामारी में शासन व प्रशासन के सख्त निर्देशों के बावजूद भी दोनों हाथों से मरीजों को लूट रहे हैं। वे सीटी स्कैन के चार हजार से लेकर 7 हजार रुपये तक लेते है। उनके कम से कम रेट निर्धारित कराए जाए।
लोगों ने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना किट हर मरीज के पास भेजने की घोषणा की है। उस किट को समय रहते मरीज के पास भेजा जाए ताकि मरीज अपने घर में ही रहकर अपना इलाज कर सके।
रोहतक (हप्र) : सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी को देखते हुए अब सीएचसी व पीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा किया जा रहा है, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न आएं।
मंगलवार को सांसद अरविंद शर्मा वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए पत्रकारों से रुबरु हुए और कोरोना महामारी को लेकर पत्रकारों के सुझाव पर भी मंथन किया।
ग्रामीणों में जागरुकता जरूरी
बहादुरगढ़ (निस) : सांसद अरविंद शर्मा ने 13 हॉटस्पॉट गांवों के लोगों के साथ साथ वीडियो कॉफ्रेसिंग से बात की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण में महामारी रोकने के लिए जागरूकता जरूरी है।