अम्बाला, 7 दिसंबर (निस)
जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में भारतीय मूल के सांसद राहुल कुमार ने मंगलवार सुबह सदर बाजार चौक पर गृह मंत्री अनिल विज से टी प्वाइंट पर मुलाकात की और उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की। सांसद बोले ‘ओह विज यू आर ग्रेट।’ सांसद राहुल कुमार ने कहा कि विज के व्यक्तित्व से वह खासे प्रभावित हैं। वह भारत आए तो मंत्री से मिलने के लिए उनसे रुका नहीं गया। इस अवसर पर गृह मंत्री अनिल विज ने सांसद का दुशाला देकर स्वागत किया। सांसद राहुल कुमार ने मंत्री अनिल विज के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। राहुल ने कहा कि अनिल विज ने जो काम हरियाणा के लिए किए हैं उनकी चर्चा जर्मनी में भी होती है। सांसद राहुल ने बताया कि वह गृह मंत्री अनिल विज को ट्विटर पर फॉलो करते हैं और उनसे राजनीति की प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने अंबाला में बने अस्पताल की जमकर तारीफ की। सांसद और गृह मंत्री अनिल विज की लगभग 25 मिनट तक मुलाकात हुई। सांसद राहुल ने कहा कि विज की सादगी के किस्से वह अपनी लोकसभा में भी सुनाएंगे कि भारत में एक ऐसा मंत्री है जो लोगों के बीच रहकर उनके दुःख-दर्द व समस्याओं को समझता है और उनकी शिकायतों का समाधान करता है।