सज्जन सैनी/निस
नारनौंद, 28 अक्तूबर
कोरोना महामारी से निपटने और वैक्सीन अभियान में अपना योगदान देने पर सामान्य अस्पताल के डॉक्टरों को भाजपा मंडल प्रधान जयबीर माजरा ने सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि पूरे देश में सौ करोड़ कोरोना की डोज देने पर प्रधानमंत्री ने विशेष कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें डॉक्टर और स्टाफ को सम्मानित किया गया था। इसी कड़ी में शुक्रवार को सामान्य अस्पताल में भी भाजपा संगठन ने सरकारी अस्पताल के डॉक्टर यशपाल सिंह, डॉ़ दिनेश गुप्ता डॉ योगेश, एमपीएचडब्ल्यू संजय, स्टाफ नर्स राजबाला को सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि डॉक्टर व स्टाफ नर्स ने कोरोनाकाल के समय देशसेवा की और अपने परिजनों की भी परवाह न करते हुए अग्रणी पंक्ति में खड़े रहे। इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम इनका मनोबल बढ़ाएं और इनसे भविष्य में भी ऐसी ही समाज सेवा की आशा रखते हैं। अस्पताल के एसएमओ डॉ़ यशपाल ने बताया कि हमारा हौसला और मनोबल बढ़ाने पर हम सभी का धन्यवाद करते हैं। आगे भी हमारा स्टॉफ ऐसे ही देश सेवा में काम करता रहेगा। इस अवसर पर उनके साथ जयबीर माजरा, सुनील बैरागी पार्षद, संजय खरब, आजाद शर्मा अमरजीत लोहान, सतवीर सिंह, नरेश वर्मा, सरपंच जयवीर फौजी, चांदी मान, नीलम इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।