गीता हमें निष्काम भाव से कर्म करने की प्रेरणा देती है : कंवरपाल
मंदिर सदगुरु श्री प्यारे जी महाराज में आयोजित तीन दिवसीय गीता महोत्सव-2025 का श्रीमद भगवद गीता की आरती के साथ समापन हो गया। समापन समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम...
मंदिर सदगुरु श्री प्यारे जी महाराज में आयोजित तीन दिवसीय गीता महोत्सव-2025 का श्रीमद भगवद गीता की आरती के साथ समापन हो गया। समापन समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने श्रीमद भगवद गीता पर आधारित आयोजित कार्यक्रमों में योगदान देने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, कलाकारों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज हम सब मोह में फंसकर कार्य कर रहे हैं। धर्म की रक्षा के लिए श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का अमर उपदेश दिया, जिस पर सभी को चलने की जरूरत है। नगराधीश पीयूष गुप्ता ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि गीता एक पवित्र ग्रंथ है, यह किसी एक जाति या धर्म का ग्रंथ नहीं बल्कि पूरे ब्रह्माण्ड का ग्रंथ है जो मानव को निष्काम कर्म करने का संदेश देता है। जिला स्तरीय गीता महोत्सव में ढोल, नगाड़े, कच्ची घोड़ी, बीन वादक और हरियाणवी गीतों ने अपना रंग जमाया। परिसर में ढोल-नगाड़े व बीन कलाकारों की थाप पर छात्र-छात्राओं ने जमकर नाच किया। हरियाणवी लोकगीत व नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। गीता महोत्सव के अंतिम दिन आयोजित सांस्कृतिक संध्या में समारोह में सूफी कलाकार कुलबीर सैनी ने भी माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर जगाधरी के एसडीएम विश्वनाथ, श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के संरक्षक जितेन्द्र गुप्ता, प्रधान संदीप बंसल, बीबी बंसल व अन्य पदाधिकारी, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलता, रेडक्रॉस सचिव रणदीप सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी प्रतिभा भाटिया, डीआईओ विनय गुलाटी आदि मौजूद रहे।

