मुस्तफाबाद (निस)
जीबीएस पब्लिक स्कूल सरस्वती नगर कबड्डी व वाॅलीबाॅल की अंडर-19 टीम ने विजय हासिल की। पहले वॉलीबॉल मैच जमालपुर के सरकारी स्कूल व जीबीएस पब्लिक स्कूल की टीम के बीच हुआ। पहले मैच में जीबीएस पब्लिक स्कूल की टीम विजय रही। सेमीफाइनल मैच आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलाकौर व जीबीएस पब्लिक स्कूल की टीम के बीच हुआ। इसके बाद फाइनल मैच जीबीएस पब्लिक स्कूल व गांव सयालबा के सरकारी स्कूल के बीच हुआ जिसमें जीबीएस पब्लिक स्कूल की टीम ने विजय प्राप्त की। कबड्डी का मैच जनता पब्लिक स्कूल व जीबीएस पब्लिक स्कूल की टीम के बीच हुआ इसमें भी जीबीएस पब्लिक स्कूल की टीम विजय रही। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष दविंदर सिंह व एमडी डॉ. रणजीत कौर ने बच्चों को बधाई दी।