नरवाना, 30 अगस्त (निस)
नगर परिषद के पूर्व प्रधान एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कैलाश सिंगला ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों की कटौती को नाकाफी बताते हुए कहा कि सरकार ने बेशक वोटों के लिए ही सही गैस के दाम कम किए हों, लेकिन बढोतरी को लेकर काफी कम है।
प्रेस को जारी बयान में कैलाश सिंगला ने कहा कि गैस के दाम 400 रुपये होने चाहिए। उन्होंने कहा कि 2014 में जब कांग्रेस की सरकार गई सिलेंडर का भाव 400 रुपये था। मोदी सरकार ने बेतहाशा बढ़ोतरी करके खजाने भर लिए। अब जब चुनाव आया तो भाव सरकार के नियंत्रण में हो गए और दो सौ रुपये कम करने का ड्रामा किया। उन्होंने कहा कि देश की जनता बड़ी समझदार है और यह सब समझती है कि भाव क्यों कम हुए हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों से देश की गरीब जनता महंगाई से परेशान है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा के दिन लद लिए। देश, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।