नरवाना (निस)
शहर के हूडा ग्राउंड में श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति सदस्यों द्वारा आयोजित गणपति उत्सव के चौथे दिन यजमान की भूमिका वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप नैन व मार्केटिंग बोर्ड से रिटायर्ड एक्सईएन देवेंद्र जांगड़ा ने निभाई। प्रसाद की सेवा विशाल गर्ग व धनश्याम द्वारा दी गई। चौथे दिन में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव दिखाया गया। कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर पंडाल फूलों और गुब्बारों से सुसज्जित किया गया। कथावाचक करुणा गिरि महाराज ने श्रीमद भागवत महापुराण कथा सुनायी। इस मौके पर प्रधान कैलाश सिंगला, पूर्व प्रधान नरेश जैन, संयोजक विनोद मंगला, सचिव पवन मित्तल, कैशियर जयपाल बंसल, देवीराम गर्ग, बोबी जिंदल, पार्षद आशुतोष शर्मा, पार्षद डा.संजय गर्ग मौजूद रहे।