झज्जर, 8 अक्तूबर (हप्र)
बेरी के गांव छोछी में बीती शाम अज्ञात हमलावरों की गोली का शिकार बने इसी गांव के 22 साल के शक्ति का बृहस्पतिवार की दोपहर बाद गांव में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। शक्ति की बीती देर शाम ही पीजीआई ले जाते समय बीच रास्ते मौत हो गई थी। गुरुवार को पीजीआई में शक्ति के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
बाद में दोपहर बार ही शक्ति के शव का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि बुधवार की देर शाम गांव के ही स्टेडियम के पास दो बाइकों पर सवार होकर आए हमलावरों ने शक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बता दें कि मृतक शक्ति नजफगढ़ के पूर्व विधायक रामबीर शौकीन का भानजा होने के साथ-साथ कई राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने प्रमुख गैंगस्टर नीरज बवाना की मौसी का लड़का था। शक्ति की हत्या के पीछे कारण क्या रहे इसकी जांच के लिए पुलिस हर पहलु पर गौर कर रही है।