फरीदाबाद, 8 अप्रैल (हप्र)
गांव अमीपुर निवासी कारोबारी मनोज भाटी की हत्या के आरोपी गैंगस्टर मनोज मांगरिया ने फरारी का लंबा समय उत्तराखंड में बिताया। हत्या में प्रयोग पिस्टल और कार भी उसने वहीं छिपाई। क्राइम ब्रांच ने बृहस्पतिवार को आरोपी की रिमांड मांगते वक्त यह जानकारी अदालत को दी।
क्राइम ब्रांच प्रभारी जगमिंदर ने अदालत को बताया कि पिस्टल व कार की बरामदगी के लिए आरोपी को हरिद्वार ले जाना पड़ेगा। उसके साथियों नितिन लंबू सहित अन्य के बारे में भी पूछताछ करनी है। इसमें कम से कम पांच दिन लगेंगे। अदालत ने पांच दिन का रिमांड मंजूर कर लिया। 23 दिसंबर 2020 को कारोबारी मनोज भाटी की गोलियों से छलनी कर हत्या की गई थी। मनोज मांगरिया पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है। बुधवार को क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने मनोज मांगरिया को ग्रेटर फरीदाबाद इलाके से गिरफ्तार किया।