रेवाड़ी, 9 मई (हप्र)
नगर के एक गैंगस्टर ने कुुतुबपुर स्थित एक घर में घुसकर 30 लाख की रंगदारी मांगी। अपने साथी के साथ घर में घुसे इस गैंगस्टर ने महिला व परिजनों पर पिस्तौल तानकर उनकी जमकर पिटाई भी की और रंगदारी न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने गैंगस्टर महेश सैनी को धर-दबोचा। नगर के सती कॉलोनी में रहने वाले गैंगस्टर महेश सैनी अपने साथी दिनेश उर्फ सुंडा के साथ बीती रात को कुतुबपुर स्थित सोनू के घर में घुस गया और योगेश को उसके भाई सोनू को बुलाने के लिए कहा। इस बीच योगेश की मां भी शोर सुनकर कमरे से निकल आई थी। जब उन्होंने बताया कि सोनू घर पर नहीं हैं तो उन्होंने पिस्तौल निकालकर उन पर तान दी और मां-बेटे की जमकर पिटाई की। महेश सैनी ने मां-बेटे से कहा कि – सोनू को जिंदा देखना चाहते हो तो सुबह तक 30 लाख रुपये का इंतजाम कर भिजवा दो। जिस समय महेश सैनी धमकी दे रहा था, उस समय सोनू घर पर ही था। लेकिन छत पर जाकर छिप गया था और वहीं से उसने पुलिस कंट्रोल रूप को सूचना दी।