कलायत, 7 जनवरी (निस)
कलायत थाना क्षेत्र में एक गांव में प्रवासी बहु ने संबंधित गांव के 6 लोगों के खिलाफ गैंग रेप, जान से मारने की धमकी और मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संदर्भ स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता का आरोप है कि मंदीप, शमशेर, रामफल, मंदीप, गरदोर और बल्लू ने उसके साथ करीब एक वर्ष तक दुष्कर्म किया। जब उसने इनका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने न्याय के लिए गृह मंत्री अनिल विज के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों को शिकायत दी थी। इस पर संज्ञान लेेते हुए कलायत पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।