हिसार, 31 अगस्त (हप्र)
करीब 3 सप्ताह पूर्व अग्रोहा पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक मैयड़ गांव निवासी अमित की जहर खाने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने अब अमित व उसके 4 साथियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया है। मामला उस नाबालिग लड़की के बयान पर दर्ज हुआ है, जिसकी गुमशुदगी में पुलिस ने अमित को गिरफ्तार किया था। अभी युवक की मौत के मामले में अग्रोहा थाना पुलिस के कर्मचारियों व लड़की के परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया हुआ है, जिसकी न्यायिक जांच जारी है।
अग्रोहा थाना पुलिस ने अब लड़की के मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए, जिसके बाद पहले से दर्ज गुमशुदगी के मामले में अन्य धाराएं शामिल की गई हैं। इसमें अमित के अलावा अनिल, सोनू व 2 अन्य को आरोपी बनाया गया है।
अपने बयान में लड़की ने बताया कि 5 अगस्त की देर रात अमित, सोनू, अनिल व दो अन्य युवक गाड़ी में उसका अपहरण कर खेतों में ले गए और दुष्कर्म किया। रात को उन्होंने उसे खेतों में ही बंधक बनाकर रखा। सुबह मैयड़ गांव के एक घर में ले गए जहां पर अमित, अनिल, सोनू व रामनिवास ने दुष्कर्म किया। 6 अगस्त को अमित ने उसे जहर की गोली दी और कहा कि जब पुलिस आए तो खा लेना और वह भी खा लेगा। जब पुलिस आई तो उसने गोली फेंक दी, जबकि अमित ने खा ली, जिससे उसकी बाद में मौत हो गई। अमित मौत के कारण वह डर गई और यह सारी बात पहले नहीं बता पाई। अग्रोहा थाना प्रभारी गुरमीत सिंह ने मामले में गैंगरेप की धाराएं जोड़ने की पुष्टि की है।