Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फिल्म ‘स्पेशल-26’ की तर्ज पर नकली भर्ती कर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा

एरिया इंस्पेक्टर, फील्ड सुपरवाइजर जैसे पदों पर 25 को दी तैनाती, एक को शक होने पर पकड़े गए नकली नियोक्ता
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में पुलिस द्वारा पकड़े गए फर्जी भर्तियां करने वाले गिरोह के गुर्गे। - हप्र
Advertisement

अजय मल्होत्रा/ हप्र

भिवानी, 7 मार्च

Advertisement

जिला पुलिस ने हिंदी फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर नकली भर्ती कर ठगी करने वाले गिरोह के 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। ये लोग युवाओं को फर्जी वेबसाइट से फॉर्म भरवाकर, परीक्षा के बाद इंटरव्यू के आधार पर फर्जी नियुक्तियां देकर उनसे ठगी करवाते थे।

भिवानी साइबर थाना के एसआई विकास ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से 1.57 लाख रुपये, खातों में 1.21 लाख रुपये फ्रीज करने के साथ दो चांदी के सिक्के, दो अंगुठियां, कंप्यूटर, 13 मोबाइल, 11 पासबुक, 11 एटीएम, 43 रजिस्टर, 8 पैमेंट स्लिप व दफ्तर का सामान बरामद किया है।

ये लोग शगुन ग्रामीण हेल्थ एंड फैमिली काउंसिल के नाम से अपने आपको सरकारी विभाग बताकर ना केवल फर्जी तरीके से पैसे लेकर युवाओं की नियुक्ति करते थे। एसआई विकास ने बताया कि ये लोग अपने भर्ती किए गए युवाओं से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, लड़की सम्मान योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना के नाम पर रजिस्ट्रेशन फार्म ग्रामीण क्षेत्रों से भरवाते थे। उन्होंने भिवानी, जींद व यमुनानगर में अपने कार्यालय भी खोले हुए थे। ग्रामीण इलाकों में पंजीकरण के नाम पर दो से तीन हजार रुपये ठगी करवाने का कार्य करते थे।

फर्जी साइट से फार्म भरवाकर करते थे नियुक्ति

हिंदी फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर इस क्रम में 25 के युवाओं को एरिया इंस्पेक्टर, फील्ड सुपरवाइजर, एमपीएस आदि पदों पर तैनाती के लिए नवंबर-2024 में वेबसाइट के माध्यम से फॉर्म भरवाए। इनके हिसार के एक निजी कॉलेज में एग्जाम दिलवाकर, इंटरव्यू देकर इन्हे नियुक्त किया गया। 960 युवाओं ने ये फार्म भरे और 500 ने पेपर दिए, जिनमें से 25 युवाओं को इन्होंने नियुक्ति दी। अपने दलालों के माध्यम से इन 25 युवाओं से दो से चार लाख रुपये की प्रति कैंडीडेट ठगी भी की।

ऐसे पकड़ा गया फर्जीवाड़ा

इन्हीं युवाओं में से तैनात एक युवा भिवानी जिला के गांव जाटु लोहारी निवासी नीरज जब ग्रामीण क्षेत्रों में फार्म भरवा रहे थे, तब उन्हें लोगों से बातचीत के दौरान आभास हुआ कि कहीं वे जिस संस्था में काम कर रहे हैं, वह फर्जी तो नहीं। जब उसने अपने उच्च अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया। इस पर उन्होंने पुलिस को रिपोर्ट की। इस मामले में गिरोह का मुख्य सरगना गांव बड़ेसरा निवासी बलजीत व रीतू, सरसाना निवासी संजय, चंडीगढ़ निवासी गुलशन, जींद निवासी बल्कार को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

Advertisement
×