नरवाना (निस)
अखिल भारतीय किसान सभा खंड नरवाना द्वारा भगत सिंह जयंती के अवसर पर सोमवार को आयोजित खेलों के 7वें दिन डिंडोली में समस्त गांव के नौजवानों, महिलाओं और बुजुर्गों के सहयोग से खेलों का आयोजन किया गया। खेलों के आरम्भ होने से पहले मास्टर बलबीर सिंह राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा ने मंच साझा करते हुए बताया कि खेलों का हमारे जीवन में क्या महत्व है और यह महत्व उस समय और अधिक हो जाता है जब इनका आयोजन शहीदे आज़म भगत सिंह की जयंती जैसे अवसर पर आयोजित किए जाते हों। आज के कार्यक्रम में लखा सिंह, लीलू, अमरीक, काका, पटेल सिंह, लखबीर, कमलेश, डिंपल रानी सहित समस्त गांव के लोग शामिल हुए ।