साेनीपत, 13 मार्च (हप्र)
खरखौदा के गांव गोपालपुर में लेडीज संगीत में देर से आने के विवाद में एक युवक ने फायरिंग कर दी। हमले में जहां दो सगे भाई समेत 3 घायल हो गए। गांव गोपालपुर निवासी संदीप ने खरखौदा थाना पुलिस को बताया कि उसके चचेरे भाई की रविवार को शादी है। शुक्रवार को उन्होंने लेडीज संगीत का आयोजन किया। उनके परिवार की कैलाश लेडीज संगीत में देरी से आई तो उसकी मां ने उसे टोक दिया। जिस पर महिला नाराज होकर अपने घर चली गई। कैलाश अपने बेटे रवि को लेकर आई और आते ही गाली-गलौज करने लगी। रवि ने पिस्तौल निकाली और गोलियां चलानी शुरू कर दी। संदीप ने कहा कि एक गोली उसे गर्दन के पास छूकर निकल गई जबकि उसके भाई संजीत के पैर में एक गोली जाकर लगी। एक गोली पड़ोस के घर में आयोजित लेडीज संगीत में युवती रिंकी के पैर में जा लगी। रिंकी की 15 मार्च को शादी है।