करनाल, 5 अक्तूबर (हप्र)आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमेटी चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए आज सीएम मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका। इस दौरान आप के उत्तरी हरियाणा जोन प्रधान प्रो. बीके कौशिक ने कहा कि सीएम ने एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा है कि किसानों को लठ मारने के लिए फौज तैयार कर लो, जैसे के साथ तैसे हो जाओ, इसका पूरे हरियाणा में विपक्षी पार्टियां पुरजोर विरोध कर रही हैं। कौशिक ने कहा कि वीडियो में खट्टर कहते हैं, उत्तर और पश्चिम हरियाणा में किसानों के गुटों को खड़ा करना चाहिए। 500-700 लोगों के वॉलियंटर ग्रुप बनाकर लाठी उठाएं और फिर जैसे को तैसा की नीति का अपनाएं। परिणामों के बारे में चिंता न करें और अगर आप इसके लिए सलाखों के पीछे जाते हैं तो जमानत की चिंता न करें, आप एक बड़े नेता के रूप में बाहर आएंगे।
इस मौके पर जिला प्रधान महेंद्र राठी ने कहा कि सीएम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। करनाल विधानसभा अध्यक्ष संजीव मेहता ने कहा कि सीएम मनोहरलाल की सोच हर वर्ग विरोधी है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष संजीव मेहता, संगठन मंत्री दीपक मित्तल, इंद्री विधानसभा अध्यक्ष अनिल वर्मा, संगठन मंत्री अजीत सिंह, कृष्ण लाल बंसल, विजय सिंह, नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।
वहीं हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों को लेकर जो बयान दिया है, वह मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है। उन्हें फिर से प्रचारक बना देना चाहिए, वह मुख्यमंत्री की कुर्सी के लायक़ नही हैं। वह सबसे बड़े किसान विरोधी है। इस मौके पर कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह भी मौजूद थे।