शाहाबाद मारकंडा, 6 अप्रैल (निस)
भाकियू चढ़ूनी के राष्ट्रीय मीडिया एडवाइजर राकेश बैंस के अनुसार नियम तो कृषि कार्य के लिए प्रतिदिन 8 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने का है, जबकि विभाग ने 1 अप्रैल से कृषि क्षेत्र के लिए दिन में बिजली का शेडयूल बंद कर दिया है, जिस कारण सब्जी उत्पादक किसान परेशान हैं।
शाहाबाद क्षेत्र आलू बहुल क्षेत्र है तथा गन्ने की बिजाई जोरों पर है। विभागीय के निर्णय से खीरा, टमाटर व प्याज आदि सब्जी की फसलें प्रभावित होना स्वाभाविक है।
केवल रात्रि को बिजली सीमित करने से किसानों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। किसान नेता राकेश बैंस ने सुझाव दिया है कि बेहतर होगा कि विभाग सायं 6 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक शैडयूल बनाये, जिससे सभी किसानों की बिजली से संबंधित समस्या का समाधान संभव हो जाएगा।