कुरुक्षेत्र, 20 नवंबर (हप्र)
हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन मुख्यालय चरखी दादरी की जनस्वास्थ्य विभाग कुरुक्षेत्र शाखा की एक बैठक शाखा प्रधान कुलवंत शर्मा की अध्यक्षता में बिरला मंदिर स्थित जलघर में आयोजित हुई। संचालन कुलदीप सैनी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय प्रधान सत्यपाल वर्मा ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ग्रामीण टयूबवैल ऑपरेटरों को अप्रैल, 2021 से वेतन नहीं दिया जा रहा है। महानिदेशक विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा द्वारा अपने ही तुगलकी फरमान जारी करके ऑपरेटरों को वेतन से वंचित किया जा रहा है। प्रांतीय प्रधान ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ग्रामीण टयूबवैल ऑपरेटरों का वेतन नहीं दिया गया तो पूरे जिले की वाटर सप्लाई बंद कर दी जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए शाखा प्रधान कुलवंत शर्मा ने बताया कि महानिदेशक विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा द्वारा ग्रामीण टयूबवैल ऑपरेटरों का वेतन रोका हुआ है । उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ग्रामीण ऑपरेटरों को वेतन नहीं दिया गया तो यूनियन आंदोलन करने पर मजबूर होगी। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष तेजपाल गुज्जर, जिला प्रधान रामरतन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, गुरनाम सिंह, वीरेन्द्र सिंह, राजेश सैनी, इन्द्रपाल सिंह, जसबीर सिंह, बलकार सिंह, जयसिंह, रणजीत सिंह, रामकुमार, ज्ञानचंद, रोशनलाल, नरेश मथाना, ईशम कुमार, जयदेव, कुलदीप, गोल्डी, जसविन्द्र सिंह, सोहनलाल, विजय कुमार, राजबीर तथा दीपक ने अपने विचार रखे।