हिसार, 19 मई (हप्र)
गेहूं का पूरा उठान व भुगतान, खरीफ 2020 जलभराव, ओलावृष्टि, अंधड़ से बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी अुनसार बीमा कम्पनी से पूरा मुआवजा दिलवाया जाए, बीमा कंपनी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज एवं नहरों में पानी छोड़ा जाए, जल घरों और जोहड़ों में पीने का पूरा पानी मिले आदि मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर चल रहा बेमियादी धरना बुधवार को 23वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता बालसमंद तहसील के प्रधान कृष्ण गावड़ व रघुवीर सिंह ने संयुक्त रुप से की। संचालन जिला प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने किया।
किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि सरकार बीमा कम्पनी को पूर्ण रुप से बचा रही है। बीमा कम्पनी हजारों करोड़ों रुपये लेकर इस प्रदेश से भाग गई। मोदी सरकार ने बीमा को लेकर इतना प्रचार किया कि अब किसानों को उनकी फसलों का पूरा बीमा मिलेगा परंतु हुआ इसके विपरीत। किसान सभा ने मांग की है कि जब से यह योजना देश में लागू हुई, उस दिन से आज तक की उच्चस्तरीय जांच की जाये। बीमा कम्पनी द्वारा जो लूट की गई, उसको लेकर मुकदमा दर्ज किया जाये।
उन्होंने कहा कि सरकार कितना भी अत्याचार कर ले लेकिन तीनों काले कृषि कानून वापिस लेने व फसल खरीद की गारंटी का कानून बनने तक अंादोलन जारी रहेगा। धरने को कृष्ण कुमार सांवत, वजीर सिंह लाडवा, मनोज राठी, राजीव सरदाना, बलराज, रविकांत, अजय कुमार आदि ने भी संबोधित किया।
‘किसान-पुलिस का टकराव दुर्भाग्यपूर्ण’
हिसार (हप्र) : हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने रविवार को हिसार में कोविड अस्पताल के उद्घाटन के दिन किसानों व पुलिस के बीच हुए टकराव को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि किसान व पुलिस के जवान आपस में भाई हैं और वे गंदी राजनीति के चक्कर में पड़कर एक-दूसरे को दुश्मन न मानें, यही समय की मांग है। दलबीर किरमारा ने कहा कि कोविड अस्पताल के दिन जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए।