जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अम्बाला शहर, 10 दिसंबर
आखिरकार प्रदेश फल-सब्जी आढ़ती एसोसिएशन की मेहनत रंग लाई और फल व सब्जी पर लगे 2 प्रतिशत टैक्स को जीरो फीसदी करने या वनटाइम टैक्स में बदलने की उनकी मांग पर गौर करने के लिए मुख्यमंत्री ने 6-सदस्यीय समिति बनाने का आश्वासन दिया है। इस समिति में 3 प्रतिनिधि सरकार के और 3 प्रतिनिधि आढ़ती एसोसिएशन के होंगे। बीती रात आढ़ती एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से चंडीगढ़ में उनके निवास पर मुलाकात की और अपनी बात रखी। चंडीगढ़ से वापसी पर एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता लवली सपड़ा व जिलाध्यक्ष अमरनाथ बिरला ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया। यह 6-सदस्यीय कमेटी सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श करके मुख्यमंत्री को रिपोर्ट देगी। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि फल एवं सब्जी पर लगे 2 प्रतिशत टैक्स की बजाय साल में एक बार लाइसेंस नवीनीकरण के समय कुछ राशि को यूजर चार्ज यानी लाइसेंस शुल्क के रूप में ले लिया जाए अर्थात वन टाइम टैक्स प्रणाली बना दी जाए ताकि मंडियों की देख रेख का बोझ सरकार पर न पड़े और अफसरशाही से भी मुक्ति मिल सके। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष राज कक्कड़, युवा प्रधान आशीष परुथी, हरीश धमीजा, बृजमोहन, ओम प्रकाश रहेजा मुख्य सलाहकार, राहुल छाबड़ा, नरेश कक्कड़, गंगाराम बजाज महासचिव भी मौजूद रहे।