हरिकृष्ण आर्य/राजेश शर्मा
घरौंडा/फरीदाबाद, 31 अगस्त
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने प्रदेश के घरौंडा स्थित बसताड़ा, अम्बाला के घग्गर, बहादुरगढ़ के रोहद और फरीदाबाद के कई टोल प्लाजा का टैक्स बढ़ा दिया है। आज से वाहन चालकों को ज्यादा टोल देना होगा। कार-जीप की एक तरफ से यात्रा में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई, लेकिन चौबीस घंटे में आने-जाने का सफर थोड़ा महंगा जरूर हो गया है। इसके अलावा मंथली पास की राशि भी बढ़ा दी गई है। नई दरों के अनुसार टोल टैक्स में 5 से 10 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई दरें आगामी एक सितंबर से लागू हो जाएगी। ऐसे में वाहन चालकों को हाईवे के सफर के लिए अपनी जेबें ओर भी ढीली करनी पड़ेगी।
अम्बाला घग्गर पुल टोल प्लाजा पर कार, जीप व बैन में एक तरफ का टोल अब भी 75 रुपए ही रखा गया है, जबकि दोनों तरफ के टोल की राशि में 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसे 110 से बढ़ाकर 115 कर दिया गया है। मंथली पास भी 35 रुपये महंगा हो गया है। ट्रक/बस में एक तरफ का टोल अब भी 260 रुपये ही है। आना-जाना 390 की जगह अब 395 रुपये में हो सकेगा। मंथली पास भी 7770 रुपये की जगह 7900 रुपए का होगा। बहादुरगढ़ के रोहद टोल प्लाजा पर सिर्फ छोटे वाहनों पर टैक्स ज्यादा देना होगा। यह वृद्धि भी केवल सिंगल यात्रा पर हुई है। यदि फास्टैग का प्रयोग कर रहे हैं तो वापसी के साथ टोल दरें यथावत रहेगी। ट्रक व बस का टोल नहीं बढ़ा है, इसलिए रोडवेज के किराये में बढ़ोतरी की संभावना भी नहीं है।
घरौंडा
कार, जीप, वैन : एक तरफ 125, आना-जाना 190, मंथली पास 3760 रुपए
एलसीवी : एक तरफ 220, आना-जाना 330 मंथली पास 6550
ट्रक/बस : एक तरफ 440, आना-जाना 660 मंथली पास 13165 रुपये
एमएवी : एक तरफ 705, आना-जाना 1060 मंथली पास 21165 रुपये
रोहद
कार, जीप, वैन : एक तरफ 65, आना-जाना 95, मंथली पास 1905 रुपए
एलसीवी : एक तरफ 110, आना-जाना 165 मंथली पास 3280
ट्रक/बस : एक तरफ 355, आना-जाना 525 मंथली पास 10715 रुपए
बदरपुर
कार, जीप, वैन : एक तरफ 26, आना-जाना 40, मंथली पास 793 रुपए
एलसीवी : एक तरफ 40, आना-जाना 59 मंथली पास 1190
ट्रक/बस : एक तरफ 79, आना-जाना 119 मंथली पास 2380 रुपए