फरीदाबाद, 14 अगस्त (हप्र)
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आनंद कौशिक तथा प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक के नेतृत्व में आज आजादी गौरव तिरंगा पदयात्रा निकाली गई। सर्वप्रथम कांग्रेसजनों ने प्रसिद्ध माता पथवारी मंदिर में मत्था टेका और उसके बाद चांदी वाली धर्मशाला से पदयात्रा की शुरूआत की। जैसे-जैसे यात्रा ओल्ड फरीदाबाद के बाजारों में आगे बढ़ती गई, व्यापारियों व दुकानदारों का हजूम इसमें जुड़ता गया और काफिला विशाल बन गया। ओल्ड फरीदाबाद में इस पदयात्रा का दुकानदारों और व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया और पदयात्रा में शामिल कांग्रेस जनों को शॉल ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर तथा फूल मालाओं से स्वागत करके उन्हें अपना भरपूर समर्थन दिया।
पदयात्रा में मुख्य रूप से एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा, पूर्व बार एसो. संजीव चौधरी एडवोकेट, विनोद कौशिक एडवोकेट, सुनीता फागना प्रेसीडेंट जिला महिला कांग्रेस, वंदना भाटी एडवोकेट, गौरव ढींगड़ा, प्रदेश प्रवक्ता योगेश ढींगड़ा, अशोक रावल, अनुज शर्मा आदि मौजूद थे।
पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने कहा कि देश को आजाद कराने से लेकर उसे उन्नत बनाने में कांग्रेस पार्टी की अह्म भूमिका रही है। विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी आन-बान और शान का प्रतीक है और आज इस गौरव तिरंगा यात्रा में जिस प्रकार लोगों का हजूम उमड़ा है, उससे साबित हो गया है कि भाजपा सरकार की नीतियों से जनता पूरी तरह से त्रस्त है।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक ने कहा कि ओल्ड फरीदाबाद में जगह-जगह इस पदयात्रा का दुकानदारों, व्यापारियों व आमजन ने स्वागत करके जो मान सम्मान दिया है, उसके लिए वह उनके सदैव आभारी रहेंगे ।