जींद, 16 अगस्त (हप्र)
एक दोस्त को फोन कॉल कर घर से बुलाया और फिर उस पर डंडे तथा तेजधार हथियार से हमला कर दिया। युवक अपनी जान बचाकर घर पहुंचा तो वहां भी आकर जान से मारने की कोशिश की। सिटी थाना पुलिस ने मामले में 3 युवकों को नामजद कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले को लेकर शहर के भिवानी रोड स्थित वाल्मीकि बस्ती के युवक शिव कुमार ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 अगस्त रात करीब सवा 9 बजे काॅलोनी के ही उसके दोस्त पाली ने उसको फोन कॉल कर भिवानी रोड स्थित गौशाला के पास बुलाया। इस पर उसने आने से मना कर दिया। पाली द्वारा कई बार फोन कॉल करने पर वह गौशाला चला गया। वहां पर पाली, अमन और अब्बू बैठे हुए थे। जैसे ही वह उनके पास बैठा तो अमन ने उसको धक्का दे दिया और पाली ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए। फिर अब्बू ने उस पर डंडे से हमला कर दिया। डंडा टूट जाने पर अब्बू ने किसी नुकीली चीज से उसके पेट पर वार किए। इसके बाद वह उनसे छुड़ाकर घर भाग गया।