बरवाला, 15 सितंबर (निस)
वार्ड नंबर 7 स्थित सीबीसी मेमोरियल स्कूल में श्री रिसाल सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट ने शुक्रवार को फ्री मेडिकल और आंखों के ऑप्रेशन और जांच शिविर का आयोजन किया।
इस कैंप का उद्घाटन ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी, हिसार के चांसलर डॉ पुनीत गोयल ने किया। उन्हाेंने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के कैंपों का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय है। रणधीर सिंह धीरू ने बरवाला क्षेत्र में मेडिकल सुविधाओं को घर-घर तक पहुंचने का बीड़ा उठाया है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की काफी कमी है, इसलिए संस्थाओं को गांवों में मेडिकल लगाने चाहिएं। कैंप के संयोजक रणधीर सिंह ने बताया कि ट्रस्ट दिसंबर तक 25 कैंप लगाएगा। जिनमें से अधिकतर कैंप ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। कैंप में डा. अमन बरवाला, डा. रणजीत सिंह बैनीवाल, डा. प्रियंका व डा. रमन ने अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कैंप में गुर्दे की पथरी, प्रोस्टेट संबंधित बीमारी, साइनोसाईटिस, नाक, कान की हड्डी का टेढ़ापन, कमर दर्द, गर्दन दर्द, जोड़ों का दर्द व नवजात शिशुओं से संबंधित बीमारियों की जांच की गई। कैंप में आंखों की भी जांच की गई और जिनकी आंखों का ऑप्रेशन हो सकता है उनका ऑप्रेशन भी करवाया जाएगा।
इस अवसर पर पार्षद धर्म सिंह, वीरेंद्र दुहन, जिले सिंह, प्रवीण सैनी, सुरेश गर्ग पूर्व वाइस चेयरमैन, विनोद बंसल, रोशन घणघस, प्रवीण बंसल, जीवन सिंह सिंगल, जगमेंद्र सिंह, सोनू चोपड़ा, राजू नारंग,रामनिवास सरपंच व प्रेम जांगड़ा समेत कई आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।