चंडीगढ़, 19 अगस्त (ट्रिन्यू)
फरीदाबाद मार्केट कमेटी द्वारा डबुआ एरिया में स्थापित की गई सब्जी मंडी में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। मार्केट कमेटी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलीभगत करके जरूरतमंद लोगों की बजाय अपने करीबियों व प्रभावशाली लोगों को मंडी के थड़ अलॉट कर दिए। फरीदाबाद-एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने मार्केट कमेटी अधिकारियों पर यह भ्रष्टाचार करने के आरोप जड़े हैं। बुधवार को यहां एमएलए हॉस्टल में पत्रकारों से रूबरू हुए नीरज ने कहा कि सरकार द्वारा गठित की गई कमेटी भी यह रिपोर्ट दे चुकी है कि थड़ अलॉटमेंट में गड़बड़ हुई है। इसके बाद सरकार ने फरीदाबाद मार्केट कमेटी के सचिव राहुल यादव को सस्पेंड तो कर दिया, लेकिन अलॉटमेंट को अभी तक रद्द नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार तो जांच कमेटी की सिफारिशों तक को नहीं मान रही। उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा को पत्र भी लिखे गए हैं। इन पत्रों के साथ फर्जीवाड़े के दस्तावेज भी संलग्न किए हैं।