कनीना/नारनौल, 2 सितंबर (हप्र/निस)
जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने शनिवार को गांव नांगल हरनाथ से गांव जाटवास व नांगल हरनाथ के लिए नहर आधारित पेयजल योजना के तहत जलघर का शिलान्यास किया। इन दोनों परियोजनाओं पर 11 करोड़ 94 लाख 96 हजार रुपए की राशि खर्च होगी। उन्होंने नांगल हरनाथ के लिए 619.32 लाख की लागत से तैयार होने वाले जलघर तथा गांव जाटवास में 575.64 लाख से बनने वाले जलघर का शिलान्यास किया। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भी मौजूद रहे। इन दोनों परियोजनाओं से जाटवास, नांगल हरनाथ, बचीनी व गागडवास के निवासियों को फायदा होगा। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल लाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल में जल पहुंचा रही है। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने नांगल हरनाथ व जाटवास को दी करोड़ों की परियोजनाओं के लिए मंत्री डा. बनवारी लाल का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ को विकास कार्यों में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। कांग्रेस सरकार के दौरान महिलाओं को पीने के पानी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता था। आज सरकार नल के माध्यम से जल पहुंचा रही है।
इस अवसर पर जिला प्रमुख डा. राकेश कुमार, भाजपा जिला प्रधान दयाराम यादव, जिला पार्षद देवेंद्र यादव, पार्टी के जिला महामंत्री अमित मिश्रा, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, एसई जन स्वास्थ विभाग सूरज प्रकाश जोशी, एक्सईएन प्रदीप यादव, तहसीलदार मदनलाल शर्मा, सरपंच नांगल हरनाथ अंग्रेज देवी, समाज सेवी मुकेश देवी, सचिन रंगा भडफ, रमेश गोठवाल, रामनिवास खेड़ी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा एससी मोर्चा, पवन खेरवाल, दिनेश यादव, सोहनलाल, सत्यवीर, सूबेदार रामचंद्र, दिलेर सिंह, जाटवास सरपंच राजकुमार व अन्य उपस्थित रहे।