सोनीपत, 23 फरवरी (हप्र)
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि आजादी के बाद बसे दिल्ली कैंप में लंबे समय से समस्याएं जस की तस रहा। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ज्यादातर समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है। अब बचे हुए कार्यों को भाजपा सरकार ही पूरा कराएगी और इलाके के विकास को गति देगी। राजीव जैन मंगलवार को वार्ड पार्षद बबीता कौशिक के साथ इलाके में 39 लाख रुपए की लागत से गलियों के पुनर्निर्माण का रुका हुआ कार्य शुरू कराने पहुंचे थे। निर्माण कार्य का टेंडर जुलाई 2019 में हो गया था लेकिन पहले आम चुनाव और इसके बाद कोरोना महामारी के चलते काम शुरू नहीं हो पाया था।
जैन ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि कितनी सरकारें आईं और कितनी सरकारें गई, लेकिन दिल्ली कैम्प की हालत खराब ही रही। वर्ष 2014 में भाजपा सरकार बनने के बाद करोड़ों रुपए की लागत से विकास व निर्माण कार्य शुरू करवाये। इस अवसर पर पार्टी के नेता त्रिभुवन कौशिक, महेश जौहर, अजीत सिंह, सुभाष राणा, शन्नो देवी, शकुंतला देवी आदि मौजूद रहे।