सोनीपत, 1 अक्तूबर (हप्र)
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने बड़ा हलवाई हट्टा स्थित ऐतिहासिक ठाकुरद्वारा मंदिर के सभागार के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए भूमि-पूजन किया। उन्होंने मंदिर समिति तथा श्रद्धालुओं को इसकी बधाई देते हुए कहा कि वह हर संभव सहयोग के लिए उपलब्ध हैं।
इस मौके पर आरएसएस के प्रमुख संगठन सेवा भारती के हरियाणा के उपाध्यक्ष स्वामी अमृतानंद की विशेष उपस्थिति में मंदिर के सभागार के निर्माण के लिए विधिवत भूमि पूजन किया। उन्होंने हवन-यज्ञ में शामिल होते हुए पूजा-अर्चना की। इस मौके पर सेवा भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष स्वामी अमृतानंद ने ठाकुरद्वारा मंदिर के सभागार के भूमि पूजन की शुभकामनाएं देते हुए सबको बधाई दी। इस अवसर पर विजय गौतम, दीपक कुच्छल, बृजमोहन कुच्छल, मनोज जैन, महेंद्र मंगला, राजकुमार गोयल समेत कई व्यक्ति मौजूद थे।